महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच सीएम पद से किए घमासान अबी जारी है। महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए जहां एक तरफ बहुत ही कम वक्त बचा है वहीं इधर न तो शिवसेना और न ही बीजेपी की ओर से सुलह के कोई आसार दिख रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 56 सीटें जीतने वाली शिवसेना ने एक बार फिर कहा है कि ये जनता की मांग है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होना चाहिए। अपने विधायकों के टूटने का डर झेल रही शिवसेना अब आक्रामक हो गई है। पार्टी के मुख पत्र सामना में शिवसेना ने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ लोग नए विधायकों से संपर्क कर थैली की भाषा बोल रहे हैं। शिवसेना ने कहा है कि राज्य में मूल्य विहीन राजनीति वो नहीं चलने देगी इसके लिए शिवसैनिक तलवार लेकर खड़े हैं।
मुंबई में बीजेपी के नेता आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे। बीजेपी नेता राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। बुधवार को बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था कि जल्दी ही लोगों को खुशखबरी सुनने को मिलेगी। बीजेपी राज्यपाल से मिलने जा रही है तो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दोपहर 12 बजे पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है। शिवसेना को अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है। इस बैठक के जरिए शिवसेना एकजुटता दिखाने की कोशिश करेगी। पार्टी विधायकों के साथ बैठक के बाद शिवसेना अपने विधायकों को फाइव स्टार होटल में ठहरा सकती है।