वेलिंगटन : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को हराकर पहले मैच का बदला ले लिया है। न्यूजीलैंड ने इसीके साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 176 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 155 रनों पर सिमट गई और मैच गंवा बैठी। कीवी टीम की जीत के हीरो रहे मिचेल सैंटनर, जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को आउट किया। सैंटनर ने इंग्लिश कप्तान ऑयन मॉर्गन, सैम करेन और क्रिस जॉर्डन के विकेट लिए। वेलिंगटन में इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन मार्टिन गप्टिल ने न्यूजीलैंड को धमाकेदार शुरुआत दी।
गप्टिल ने आतिशी पारी खेलते हुए 28 गेंदों में 41 रन बना डाले। इसके बाद रॉस टेलर ने 28 और आखिर में जिम्मी नीशम ने 22 गेंदों में 42 रन ठोकते हुए न्यूजीलैंड के स्कोर को 176 रनों तक पहुंचा दिया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। जॉनी बेयरस्टो पहली ही गेंद पर साउदी का शिकार हो गए। इसके बाद विंस भी 1 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। क्रिस जॉर्डन ने 19 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 36 रन ठोक किसी तरह इंग्लैंड को 150 पार पहुंचाया। आखिर में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 155 रन पर ढेर कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।