लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है। इस मौके पर देश के कई राज्यों में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी तमिलनाडू की राजधानी चेन्नई में बीजेपी की ‘संकल्प यात्रा’ का नेतृत्व किया जहां उन्हे पानी से भरी सड़कों के बीच से ही पैदल गुजरना पड़ा।
#WATCH Tamil Nadu: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman walks through a waterlogged street in Shenoy Nagar in Chennai during walkathon, on birth anniversary of #SardarVallabhbhaiPatel & 150th birth anniversary year celebrations of Mahatma Gandhi.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि वित्त मंत्री सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ संकल्प यात्रा निकाल रही है। इस दौरान उन्होंने गंदे पानी से लबालब सड़कों से भी गुजरने में परहेज नहीं किया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह किस तरलोगों की तरह चेन्नई की सड़कों में टहल रही है।
बता दें कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं हर साल राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाई जाती है। इस दिन लोग रन फॉर यूनिटी में भाग लेते हैं। दरअसल यह एकता का प्रतीक है जो दिखाता है कि देश एक दिशा में, एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लक्ष्य के साथ सामूहिक रूप से आगे बढ़ रहा है।