नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के सोपोर में एक बस स्टैंड के पास आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है। इस अटैक में हमले में छह लोग घायल हैं, जिसमें एक महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। यह ग्रेनेड अटैक तब हुआ है, जब घाटी में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम बेहद सख्त हैं और हर जगह जवानों की सख्त तैनाती की गई है।
इस घटना पर कश्मीर पुलिस जोन के ऑफिसर ने कहा- सोपोर में आतंकियों ने आम लोगों पर ग्रेनेड से हमला किया। छह लोग इस हमले में घायल हुए हैं। फिलहाल, शुरुआती जांच की जा रही है।
इससे पहले श्रीनगर में हुआ था हमला
इससे पहले दीवाली की पूर्व संध्या पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर में आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया था। राजधानी श्रीनगर के करन नगर इलाके में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक दल पर आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में उसके 6 जवान घायल हो गए थे।