25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कीर्ति सेनन, कीर्ति खरबंदा, पूजा हेगड़े, बोमन ईरानी, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, राणा दग्गुबती स्टारर फिल्म हाउसफुल 4. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म दर्शकों को खुश करने में कामयाब साबित हुई। तो आइए आपको बताते हैं अब तक ये फिल्म कितने करोड़ की कमाई कर चुकी है।
बता दें कि, इस फिल्म ने तीन दिन में करीब 50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। दिवाली के दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई की। बता दें कि इस शुक्रवार तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘सांड की आंख, राजकुमार राव की ‘मेड इन चाइना’ और ‘हाउसफुल 4’। हालांकि ‘मेड इन चाइना’ और ‘सांड की आंख’ बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल 4 के सामने टिक नहीं पाई। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ‘हाउसफुल 4’ ने तीसरे दिन यानि दिवाली के दिन 12.5 से 13 करोड़ रुपये तक की धुंआधार कमाई की। ऐसे में केवल तीन दिनों में ही इस फिल्म ने 49 से 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
हालांकि ‘हाउसफुल 4’ समीक्षकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं रही। फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को नेगेटिव रिव्यू दिए। तरण आदर्श ने तो ‘हाउसफुल 4’ को केवल डेढ़ स्टार तो दिए। साथ ही इस मूवी को ‘हाउसफुल’ सीरीज की सबसे कमजोर फिल्म बताया। लेकिन कमाई के मामले में यह मूवी ‘हाउसफुल’ सीरीज की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में राजकुमार राव, की मेड इन चाइना के अलावा भूमि-तापसी की सांड की आंख भी टक्कर दे रही है।