जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का तबादला कर गोवा का राज्यपाल बनाया गया है। वहीं, जीसी मूर्मू को जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल बनाया गया है। लद्दाख के उपराज्यपाल राधाकृष्ण माथुर होंगे। राष्ट्रपति भवन की ओर से अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी गई। इसके अलावा, पीएस श्रीधरन पिल्लई को सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। बता दें कि 31 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर दो केंद्र शासित प्रदेश (जम्मू-कश्मीर) और लद्धाख में बदल जाएगा।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के बनाए गए नए उप-राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। इसके पहले इन्होंने वित्तीय सेवाएं और राजस्व विभाग में काम कर चुके हैं। वह योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में माहिर हैं। उनके सामने चुनौती यह थी कि प्रधानमंत्री की पसंदीदा योजनाओं को भी पूरी तरह आगे बढ़ाया जाए और खर्चों पर भी अंकुश रहे।
लद्दाख के नए उप- राज्यपाल राधाकृष्ण माथुर 1977 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के त्रिपुरा कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। राधाकृष्ण माथुर नवंबर 2018 में भारत के मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के रूप में सेवानिवृत्त हुए। राधाकृष्ण माथुर भारत के केंद्रीय रक्षा सचिव, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम सचिव और त्रिपुरा के मुख्य सचिव रह चुके हैं। माथुर कपड़ा मंत्रालय में विकास आयुक्त और केंद्र सरकार में कपड़ा मंत्रालय में मुख्य प्रवर्तन अधिकारी के रूप में भी काम कर चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित किए जाने के दो महीने से अधिक समय बाद नए उप-राज्यपालों की नियुक्ति हुई है। केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ये एक बड़ा बदलाव है।