बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग-3 के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म के कई पोस्टर भी सामने आ रहे हैं, जिन्हें उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। जी हां, इसके कई प्रोमो वीडियो और पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं। वहीं अब फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा यानी ‘रज्जो पांडे’ का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है। इस मोशन पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा भी चुलबुल पांडे की तरह ही ‘दबंग’ अंदाज में नजर आ रही हैं। इस पोस्टर में रज्जो पांडे यानी की मिसेस चुलबुल पांडे साड़ी के साथ चश्मा पहने हुए दबंग अंदाज में बाइक को पकड़े नजर आ रही हैं। फिल्म का मोशन पोस्टर सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
प्रभु देवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी डेब्यू करने जा रही हैं। सई फिल्म में सलमान खान के किरदार चुलबुल पांडे की लव इंटरेस्ट के रूप में दिखाई देंगी। महेश मांजरेकर और सलमान खान अच्छे दोस्त हैं और सई महेश की दूसरी बीवी मेधा मंजरेकर की बेटी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, ‘दबंग 3’ 20 दिसंबर को हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। इस पोस्टर के साथ यह भी बताया गया कि, फिल्म का ट्रेलर 2 दिन में रिलीज किया जाएगा।