नई दिल्ली। कर्नाटक में रविवार को हुई भारी बारिश से लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा। लगातार 2 घंटे हुई बारिश से कई इलाकों में लोगों को सड़कों पर जाम का भी सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने सोमवार को भी भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर आंतरिक के बंगालकोट, बेलगाम, बीदर, धारवाड़, गडग, हावेरी, कलबुर्गी, विजयपुरा जिलों के अलग- अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।