नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिल्म कलाकारों से लगाव किसी से छुपा नहीं है। पीएम भले की ज्यादा फिल्में नहीं देखते, लेकिन अक्सर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स से मुलाकात करते रहते हैं। आपको याद होगा कुछ दिन पहले पीएम मोदी की करण जौहर, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ कपूर समेत कई कलाकारों के साथ सेल्फी वायरल हुई थी। अब शनिवार को एक बार फिर पीएम मोदी ने फिल्मी और टीवी की दुनिया के दिग्गज कलाकारों से मुलाकात की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत, सोनम कपूर, एकता कपूर, कपिल शर्मा समेत कई कलाकारों और फिल्म निर्माताओं से मुलाकात की। मौका था महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का। इस मौके पर पीएम ने ना सिर्फ सेलेब्स से मुलाकात की बल्कि उनके साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई। इस मौक पर पीएम ने सेलेब्स के काम की तारीफ करते हुए कहा, जब गांधी के आदर्शों को लोकप्रिय करने की बात आती है तो फिल्म और टेलीविजन की दुनिया के कई लोग बहुत अच्छा काम करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि रचनात्मकता की ताकत बहुत गहरी है और रचनात्मकता की इस भावना को देश के लिए इस्तेमाल करना जरूरी है
A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on