लखनऊ: हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हुई निर्मम हत्या के बाद राजधानी लखनऊ में सनसनी फैल गई है। इस हत्या से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक कमलेश की मां ने रो रोकर मीडिया को बताया कि ‘सौ बातन की एक बात बता दें, जब तक योगी नहीं आएंगे तक तक हम लाश जाने नहीं देंगे। योगी इंसाफ नहीं देंगे क्योंकि योगी सरकार है।’
कमलेश की मां ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा, ‘फतवा अखिलेश और आजम खान के जमाने में लगा था तब कोई भी हमारे बेटे को उंगली तक नहीं लगा पाया। अब योगी सरकार में ही हमारे बेटे को मरवा दिया योगी ने। हिंदू हो करके भी योगी ने मरवा दिया। हम योगी पर थोप रहे हैं योगी आकर इंसाफ दें।’
सुरक्षा के लिए लगातार कहा जा रहा था-
वहीं हिन्दू समाज पार्टी के एक कार्यकर्ता ने इसे सुरक्षा में चूक बताया है। उनका कहना है कि सुरक्षा के लिए लगातार कहा जा रहा था लेकिन हीं मिली। हम सरकार से मांग करते हैं कि हत्यारों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी हो। पूरे परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए और 50 लाख थपये का मुआवजा भुगतान किया जाए।