थिम्पूः भूटान में भारतीय पर्यटक द्वारा की गई शर्मनाक हरकत के कारण सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए और जमकर उसकी क्लास लगा रहे हैं। यहां भूटान पुलिस ने एक ‘स्तूप’ के कथित अपमान के लिए भारतीय पर्यटक अभिजीत रतन हजारे को हिरासत में लिया है। ‘द भूटानीज़’ की खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र के रहने वाला अभिजीत रतन हजारे भूटान की यात्रा कर रहे एक ग्रुप का हिस्सा थे, जिसका नेतृत्व भूटानी नागरिक कर रहा था।
इस दौरान अभिजीत ने डोलुचा में राष्ट्रीय मेमोरियल स्तूप पर खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं। देखते ही देखते ये फोटोज वायरल हो गईं क्योंकि जिस जगह जाकर उसने फोटो खिंचवाई वह धार्मिक जगह बौद्ध स्तूप थी। अभिजीत की इस हरकत से स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंची और इसके बाद रॉयल भूटान पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया ।
बौद्ध धर्म में स्तूप एक महत्वपूर्ण प्रतीक माना जाता है और भूटान में इन स्तूपों की पूजा की जाती है। ‘द भूटानीज़’ द्वारा ट्विटर पर साझा तस्वीरों और वीडियो में हजारे स्तूप की चोटी पर खड़ा हुआ है जबकि स्तूप की मुरम्मत कर रहा दूसरा व्यक्ति जांबे उस पर पर बैठा हुआ दिख रहा है।
The video of Indian Tourist Abhijit Ratan Hajare from Maharashtra climbing the chorten.
Source: WeChat.