नई दिल्लीः दिल्ली के चिड़ियाघर में एक शख्स शेर के बाड़े में जानबूझकर कूद गया और उसने सबकी सांसे अटका कर रख दी। शेर के बाड़े में गया शख्स शेर के इतने करीब था कि शेर को एक मिनट भी न लगता उसे खत्म करने में। लेकिन एक वीडियो में दिख रहा है कि शख्स बाड़े में जाकर शेर के बेहद करीब जाकर बैठ जाता है और शेर भी उसे कुछ देर तक देखता है लेकिन कुछ नहीं कहता। उसके बाद शख्स वहां लेटने की कोशिश करता है और शेर उसे सूंघने की कोशिश करता है, बाहर से लोग उसे आवाज लगा रहे हैं,लेकिन शख्स सुनने को तैयार ही नहीं हो रहा था।
चिड़ियाघर में आनन फानन में अधिकारियों को बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद शख्स को सुरक्षित बाड़े से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि शख्स की मानसिक हालत ठीक नहीं है और उसे पुलिस थाने ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ हुई।
आपको बता दें कि दिल्ली के चिड़ियाघर में इस तरह की घटना का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले कई साल पहले एक शख्स अचानक शेर के बाड़े में कूद गया था और शेर ने उसे मार गिराया था।