नई दिल्ली। Ayodhya land dispute case अयोध्या भूमि विवाद मामले में आज सुनवाई पूरी हो सकती है। निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक, आज दोनों पक्षकारों की दलीलों के बाद मोल्डिंग ऑफ रिलीफ पर दलील पेश की जाएगी और इस बात की काफी संभावना है कि फैसला भी सुरक्षित कर लिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को रामलला के वकील सीएस वैधनाथन से कहा था कि वे बुधवार को 45 मिनट बहस पूरी कर लें।
Live Update-
– CJI रंजन गोगोई ने मामले में एक पक्ष हिंदू माया सभा के हस्तक्षेप के आवेदन को खारिज करते हुए कहा कि यह मामला आज शाम पांच बजे तक खत्म हो जाएगा। अब बहुत हुआ…
Chief Justice of India (CJI) Ranjan Gogoi while dismissing intervention application of one of the parties Hindu Maha Sabha in #Ayodhya land case: This matter is going to be over by 5 pm today. Enough is enough. https://twitter.com/ANI/status/1184336353405759488 …
ANI✔@ANI
Five-judge Constitution bench, headed by Chief Justice of India (CJI) Ranjan Gogoi begins today’s hearing in the Ayodhya Ram Temple-Babri Masjid land case in Supreme Court. Today is the 40th day of hearing in the case.
– राम जन्मभूमि मामले में 40वें दिन की सुनवाई शुरू हो गई है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सुनवाई आज शाम पांच बजे तक पूरी हो।
#Ayodhya राम जन्मभूमि मामले में शुरू हुई 40वें दिन की सुनवाई । मुख्य न्यायाधीश ने कहा आज शाम 5बजे पूरी हो जाएगी सुनवाई।@JagranNews
कल हिंदू पक्षकार के वकील के. परासरन ने अपनी दलील में मस्जिद बनाए जाने को ऐतिहासिक भूल करार दिया था। उन्होंने कहा था कि मुगल शासक बाबर ने करीब 433 साल पहले अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थान पर मस्जिद का निर्माण कराया था जो कि ‘ऐतिहासिक भूल’ थी। आज उसे सुधारने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक सभ्य देश है जिसने कभी किसी दूसरे मुल्क पर हमला नहीं किया।