कुरुक्षेत्रः प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान पर अब पानी को लेकर सर्जिकल स्ट्राइक करने के संकेत दिए और कहा कि देश के हिस्से का जो पानी नदियों के माध्यम से सीमा पार जा रहा है उसे रोक कर हरियाणा के घर-घर और किसानों के खेतों तक पहुंचाया जाएगा। मोदी ने चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी बबीता फोगाट के समर्थन में चुनावी रैली के साथ राज्य में अपने दौरे की शुरुआत करते हुए उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपनी बेटी को जिता कर विधानसभा में पहुंचाएं जो वहां इस क्षेत्र के लोगों की आवाज बनेगी।
उन्होंने राज्य के हर किसान के खाते में सीधी मदद पहुंचाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि देश के हक का पानी गत 70 साल से तक पाकिस्तान जाता रहा। इसे रोककर अब हरियाणा के घर-घर और खेत तक पहुंचाया जाएगा। इस दिशा में काम शुरू हो चुका है। इस पानी पर हरियाणा, पंजाब और राजस्थान का हक है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने छोटे किसानों को पैंशन से जोड़ने का वादा किया था तथा राज्य में पार्टी की सरकार बनते ही यह काम पूरा कर दिया गया। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्तूबर को चुनाव होंगे, जबकि 24 अक्तूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।