मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर गांव में सिलेंडर फटने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े 6 बजे सिलेंडर फटने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने और इस हादसे के पीड़ितों को हर संभव मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।
वहीं हादसे पर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हादसा दुखद और गंभीर है। मौके पर एसपी और डीएम पहुंचे हैं। हमारी प्राथमिकता मलबे में दबे जीवित लोगों को बचाने की है। हमने एनडीआरएफ की टीम से भी संपर्क किया है। जल्द ही स्थिति को काबू में कर लिया जाएगा।