कलर्स टीवी का विवादित शो बिग बॉस एक के बाद एक दिन अपने विनर की ओर बढ़ता जा रहा है। शो में कंटेस्टेंट को दिए जाने वाले टास्क और नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान बाहर होने के बाद जल्द ही शो को उसका विनर मिल जाएगा। लेकिन उससे पहले शो का हर एपिसोड बेहद दिलचस्प होता नजर आ रहा है।
बताते चलें कि, दलजीत कौर पहले नॉमिनेशन के दौरान घर से बेघर हो गईं हैं। लेकिन उनके फैंस को दलजीत का घर से बेघर होना बिल्कुल पसंद नहीं आया है। दलजीत के घर से बाहर निकलने के बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस को जम कर ट्रोल कर रहें हैं। दलजीत का सफर बिग बॉस के घर में काफी अच्छा रहा है। 2 हफ्तों की जर्नी में दलजीत को ना तो किसी से बदतमीजी करते हुए देखा गया और ना ही किसी से जबरदस्ती लड़ाई करते हुए। उन्होंने काफी ग्रेस के साथ बिग बॉस में अपना गेम खेला है। दबंग खान ने भी दलजीत को घर से एग्जिट करते हुए शो में उनकी जर्नी की काफी सराहना की।
उन्होंने जिस तरह खुद को बिग बॉस के घर में रखा था, उस पर्सनैलिटी उनके फैन्स ने काफी पसंद किया है। यही वजह है कि शो से सबसे पहले दलजीत के घर से बेघर होने से फैंस काफी हताश हैं। सबका मानना है कि बिग बॉस के घर से दलजीत का निकलना बेहद अनफेयर है। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों का मानना है कि दलजीत की जगह शहनाज कौर को घर से बेघर होना चाहिए था या दलजती की जगह कोयना को भी घर से निकाला जा सकता था। लेकिन अब दिलजीत के बाद किस कंटेस्टेंट का नंबर लगता है, ये देखना बेहद मजेदार रहेगा।