सोनी टीवी के बहुचर्चित सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल एक बार फिर दर्शकों के दिलों को लुभाने वाला है। जी हां, आज यानी शनिवार रात 8 बजे से इंडियन आइडल का नया सीजन शुरू होने जा रहा है। बता दें कि, फैंस में शो को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है। एक- एक कर के शो के कई प्रोमो रिलीज हो चुके हैं अब एक नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो को नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ये नया प्रोमो काफी इमोशनल कर देने वाला है।
दरअसल, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शो में ऑडिशन के लिए 16 साल अबोली आती हैं। शो में उनकी मां उन्हें गोद में लेकर आती हैं। तो उन्हें देखकर नेहा बोलती हैं आंटी ये बच्चों का शो नहीं है। इस पर उनकी मां कहती हैं कि ये 16 साल की हैं। ये सुन सभी जजेज शॉक्ड हो जाते हैं अबोली देखने में छोटी बच्ची जैसी लग रही हैं अबोली की कहानी सुन जजेस भी काफी इमोशनल नजर आते हैं।
वीडियो शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा- मैं कभी भी हिम्मत नहीं हारूंगी क्योंकि जब भी मैं हिम्मत खोने लगूंगी मैं आपको और आपकी खूबसूरत स्माइल को याद करूंगी अबोली. तुम मेरी आइडल हो आज रात 8 बजे देखिए एक खूबसूरत लड़की की कहानी।
बता दें कि इस शो का शुभारंभ मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने भगवान की पूजा-अर्चना के साथ किया था शो में अनु मलिक, नेहा कक्कड़ और विशाल डडलानी जजेस हैं।