पुणेः सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की आत्मविश्वास से भरी पारी के दम पर भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिरने के बावजूद लंच तक एक विकेट पर 77 रन बना लिये।
अग्रवाल 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा ने 19 रन बना लिये हैं जिन्हें कैगिसो रबाडा की गेंद पर उस समय जीवनदान मिला जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था। दोनों ने दूसरे विकेट की नाबाद साझेदारी में 52 रन जोड़ लिये हैं।
रबाडा ने 10 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने पहले टेस्ट के नायक रोहित (14) को सस्ते में आउट किया। उनकी खूबसरत गेंद पर रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और विकेटकीपर क्विंटोन डिकाक ने कैच लपक लिया।
पुजारा भी उनकी गेंद पर पवेलियन लौट जाते लेकिन तेंबा बावुमा शार्ट लेग पर कैच नहीं लपक सके। अग्रवाल ने तीसरे तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे के आने का इंतजार किया जिन्होंने पांच ओवर में 27 रन दे डाले।