नई दिल्ली : भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के घर खुशखबरी आई है। उनकी पत्नी राधिका ने शनिवार को बेटी को जन्म दिया है। रहाणे इस समय विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। रहाणे के पूर्व साथी हरभजन सिंह ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी और साथ ही बल्लेबाज को बधाई भी दी। हरभजन ने लिखा, ‘‘नवेले पिता अजिंक्य रहाणे को बधाई।
Congratulations new daddy in town @ajinkyarahane88 hope Mum and lil princess
are doing well.. fun part of life starts now ajju. #fatherhood