नई दिल्लीः बिहार की राजधानी पटना में जहां भारी बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं ऐसे में एक मॉडल में बाढ़ का जायजा लेते हुए अपना फोटोशूट करवा लिया है। इस मॉडल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वो रेड ड्रेस पहनकर बारिश के पानी के बीच फोटोशूट करवा रही हैं।
इसलिए कराया फोटोशूट
फोटोशूट को करने वाले फोटोग्राफर का कहना है कि हमने ये हंसता हुआ फोटोशूट इसलिए किया है क्योंकि हम सभी लोगों तक ये संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि बिहार में चाहे कुछ भी हो जाए बाहर के लोगों को कुछ फर्क नहीं पड़ता है।
लोग उठा रहे सवाल
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के सामने आने पर जहां कुछ लोग इस काम की तरीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस फोटोशूट पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का मानना है कि पटना वाले डूब रहे हैं और ये मॉडल फोटोशूट करवा रही है। ये सिर्फ फेमस होने का एक तरीका है और कुछ नहीं।
फोटोग्राफर ने की दी सफाई
तस्वीरों पर ऐसे कमेंट्स आते देखकर फोटोग्राफर सौरभ ने कहा कि हमे भी कोई शौंक नहीं है कि ऐसी जगह पर जाकर फोटोशूट करें। आपने तो सिर्फ तस्वीर देखी हैं कि लड़की ने पानी में खड़े होकर मस्ती करते हुए फोटोशूट करवाया है लेकिन इसके पीछे काफी बड़ी मेहनत लगी है। ऐसे फोटोशूट करवाना आसान नहीं था। चीजों को दिखाने का सबका अलग तरीका होता है।