नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर आज फिर क्रैश हो गया। आड भूटान में वायुसेना के हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर सामने आई है। इस घटना में दो पायलट शहीद हो गए हैं। जिनमें से एक पायलट एक इंडियन आर्मी और एक रॉयल भूटान आर्मी ऑफियर हैं। बचाव दल मलबे तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है क्योंकि यह हादसा घने जंगल के पहाड़ी क्षेत्र में हुआ है। घटना पर भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा कि भूटान के योंगफुल्ला के पास दोपहर लगभग 1 बजे भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के कुछ समय पहले ही हेलिकॉप्टर का रेडियो से संपर्क टूट गया था। फिलहाल बचाव दल मलबे तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है।