बाहुबली प्रभास की फिल्म साहो का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अभी भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है। भले ही ओपनिंग के समय फिल्म की कमाई धीमी रही हो, लेकिन उसके बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस खूब कमाल दिखा रही है। फैंस को जानकर बेहद खुशी होगी कि अब प्रभास की फिल्म साहो 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने से बस कुछ ही कदम दूर है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक ‘साहो’ ने तेलुगू, तमिल और हिंदी सभी वर्जनों में कुल मिलाकर करीब 295 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 253 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। इसके बाद दूसरे हफ्ते में ‘साहो’ ने 35.24 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 4 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसकी रफ्तार को देखकर लगता है कि यह जल्द ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
350 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘साहो’ साल की सबसे बड़ी फिल्म में शामिल है। ‘साहो’ की कहानी दो हजार करोड़ की चोरी की है और उसके बाद ब्लैक बॉक्स का चक्कर है। डायरेक्शन की बात करें तो सुजीत ने दिखा दिया है कि भारत में हॉलीवुड स्टाइल एक्शन रचा जा सकता है। ‘साहो’ कुल मिलाकर एक्शन और ग्राफिक्स का कमाल है। वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो इसकी कुल कमाई 415-420 करोड़ रुपए के करीब है, जिसे दुनिया भर में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 14वीं सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही है।