सिडनी : हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर बोला था। लेकिन स्मिथ के शुरुआती दिनों को कोच ट्रेंट वुडहिल ने गैरपारंपरिक शैली को स्वीकार करने में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की हिचकिचाहट पर खेद जताया है। वुडहिल ने कहा, ‘अगर स्टीव भारतीय होता तो उसकी तकनीक और बल्लेबाजी से जुड़ी रणनीति को स्वीकार कर लिया जाता। हमने देखा कि कोहली, गावस्कर, रोहित, गांगुली, सहवाग- इन सभी की तकनीक विशिष्ट थीं। भारतीय व्यवस्था में नतीजे देखे जाते हैं, आप कितने रन बना रहे हैं।
जबकि ऑस्ट्रेलिया में हम चाहते हैं कि आप अच्छे स्कोर बनाएं और साथ ही आप इस दौरान तकनीक का भी ध्यान रखें।’ स्मिथ ने एशेज में तीन शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 110 से अधिक की औसत से 774 रन बनाए। इस दौरान हालांकि बल्लेबाजी की उनकी विशिष्ट शैली पर उन लोगों ने काफी चर्चा की जो उनकी तकनीक को पारंपरिक नजरिये से देख रहे हैं।