बी-टाउन के चर्चित कप्लस की बात करें तो सबसे पहले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नाम आता है। दोनों के अभिनय और इस जोड़ी की रोमांटिक केमिस्ट्री को फैंस बेहद पसंद करते हैं। ये कपल अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है।
बुधवार रात भी दीपिका-रणवीर हिट रहे, कपल ने आईफा अवॉर्ड 2019 में शिरकत की। इवेंट नाइट में दोनों छाए रहे, दोनों ने क्यूट मोमेंट भी एन्जॉय किए।रणवीर सिंह दीपिका के लिए काफी केयरिंग हैं, वो परफेक्ट पति हैं। अवॉर्ड नाइट में भी रणवीर दीपिका के लिए बहुत केयरिंग दिखे। फंक्शन में रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के गाउन का ट्रेल अपने हाथ में लेकर चलते नजर आए, जिससे दीपिका को चलने में परेशानी नहीं हो। रणवीर के इस जेस्चर को सोशल मीडिया पर भी काफी सराहा जा रहा है।
Ranveer and Deepika at IIFA Awards 2019 😍😍❤❤ #deepveer You two are so beautiful @RanveerOfficial @deepikapadukone ❤ (tfs @RanveerPlanet ) pic.twitter.com/DRYRJDcYkQ
Ranveer and Deepika at IIFA Awards 2019
#deepveer You two are so beautiful @RanveerOfficial @deepikapadukone
(tfs @RanveerPlanet )