पटना. पटना (Patna) और भोजपुर (Bhojpur) के चर्चित सेक्स रैकेट कांड (Sex Racket Case) में बुरी तरह से फंस चुके राजद विधायक अरूण यादव (RJD MLA Arun Yadav) की गिरफ्तारी अब बिहार पुलिस (Bihar Police) के लिए चुनौती बन चुकी है. इस केस में फरार चल रहे भोजपुर के संदेश से आरजेडी विधायक अरुण यादव नहीं चाहते कि पुलिस उनको किसी भी कीमत पर गिरफ्तार (Arrest) करे. सूत्रों के मुताबिक विधायक सरेंडर के मूड में हैं और इसके लिए वो तैयारी में लगे हैं.
कोर्ट ने जारी किया है गैर जमानतीय वारंट
राजद विधायक के खिलाफ कोर्ट से गैरजमानतीय वारंट जारी हुआ है लेकिन करीब 48 घंटे बाद भी फरार विधायक पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं. विधायक को गिरफ्तार करने के लिए के उनके पीछे एसटीएफ को लगाया गया है लेकिन अभी तक वो पुलिस की पहुंच से दूर हैं. पुलिस राजद विधायक की गिरफ्तारी के लिए गड़हनी प्रखंड के लसाढ़ी गांव स्थित उनके पैतृक घर, अगिआंव बाजार स्थित आवास के साथ-साथ पटना सचिवालय के फ्लैट और आरा स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है लेकिन उसे सफलता नहीं मिली है.
झारखंड में छिपने की आशंका
अरूण यादव का बालू और कंस्ट्रक्शन का कारोबार दूसरे राज्यों में है ऐसे मेें उनके झारखंड में भी छिपने की आशंका जताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस की एक टीम जहां पटना में कैंप कर रही है वहीं उनके करीबियों के भी फोन को सर्विलांस पर लिया जा रहा है ताकि जानकारी मिलते ही दबोचा जा सके. अरूण यादव की गिरफ्तारी के लिए पटना एसटीएफ समेत दूसरी एजेसियों की भी मदद ली जा रही है.
वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद से बढ़ी थी मुश्किलें
अरूण यादव की असली मुश्किलें रेप पीड़िता के उस वीडियो के वायरल होने के बाद से बढ़ी थी जिसमें वो चीख-चीख कर अपने साथ हुई रेप की दास्तान को बता रही है. पुलिस ने इस केस में अन्य कई लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया है लेकिन फरार विधायक की गिरफ्तारी अब पुलिस के लिए चुनौैती बन चुकी है.