पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों सेबाज नहीं आ रहा है। पाक सेना ने एक बार फिर सीज़फायर का उल्लंघन करते हुए राजौरी, पुंछ और बालाकोट में गोलाबारी की। हांलाकि भारतीय सेना भी पाक की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह रिहायशी इलाकों को अपना निशाना बना रहा है। कश्मीर घाटी में हालात बिगाड़ने और आतंकियों की घुसपैठ बढ़ाने के लिए सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग की जा रही है।
सैन्य अधिकारियों का कहना है कि सीमा पर घुसपैठ कराने के लिए अकसर पाकिस्तानी इस तरह बिना उकसावे की गोलाबारी करता है। भारतीय जवान पुरी तरह से मुस्तैद हैं और सीमा पर हर संदिग्ध हलचल पर नजर बनाए हुए हैं।