उन्नाव. कोतवाली उन्नाव (Unnao) के दही चौकी स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्लांट (Hindustan Petroleum Plant) में बुधवार को अचानक टैंक फटने (Tank Explosion) से भीषण आग लग गई. तेज धमाके के साथ लगी आग के बाद प्लांट में भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि टैंक का वॉल्व लीक होने के बाद धमाका हुआ. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी हैं. मौके भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है.
पुलिस ने प्लांट के आस-पास एहतियातन आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया है. प्लांट के आस-पास 4-5 किमी के क्षेत्र को भी हाई अलर्ट पर रख दिया गया है. आवागमन बंद होने से घायलों की जानकारी नहीं मिल प् रही है. फ़िलहाल प्लांट में युद्ध स्तर पर लीकेज रोकने का काम चल रहा है. आस पास के कई गांव खाली करवाये जा रहे हैं.
चार-पांच झुलसे लोगों को कानपुर किया गया रेफर
इस बीच सूचना मिल रही है कि प्लांट से चार से पांच झुलसे लोगों को कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल भेजा गया है. मौके पर लखनऊ से भी चार फायर ब्रिगेड की गाडियां रवाना की गई हैं. साथ ही चीफ फायर ऑफिसर समेत अन्य अधिकारी भी मौके के लिए रवाना किए गए हैं.
धमाके के बाद मची अफरा-तफरी