उन्नाव रेप मामले में बीजेपी से निष्कासित आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को बुधवार को एम्स लाया गया. जहां कुलदीप का बयान दर्ज कराया जाएगा. सेंगर के साथ ही आरोपी शशि सिंह को भी लाया गया है. इसके साथ ही रेप पीड़िता का भी बयान भी बंद कमरे में दर्ज कराया जाएगा.
बता दें कि एम्स के जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की पहली मंजिल पर सेमिनार हॉल में यह कोर्ट बनाया गया है. जहां 11 सितंबर यानी आज से पीड़िता के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. जिला जज धर्मेश शर्मा भी अस्थाई कोर्ट में बयान दर्ज करने के लिए पहुंच गए हैं.
पीड़िता और आरोपी का नहीं होगा आमना-सामना
दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशानुसार इस बात की पूरी व्यवस्था की गई है कि आरोपी विधायक और रेप पीड़िता का आमना-सामना न हो. उन्नाव रेप पीड़िता के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया बंद कमरे में हो रही है. इस दौरान किसी भी प्रकार की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग की मनाही है. इसके लिए कोर्ट ने एम्स प्रशासन को निर्देश दिए हैं. वहीं सुनवाई के दौरान सेमिनार हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद हैं.
ये है मामला
बता दें कि दुष्कर्म पीड़िता के साथ आरोपी विधायक सेंगर ने 2017 में दुष्कर्म किया था, जब वह नाबालिग थी. रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की कार को बीते 28 जुलाई को रायबरेली से उन्नाव लौटते वक्त सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसमें वह मरते-मरते बची. जबकि अन्य दो लोगों की मौत हो गई. इसमें पीड़िता का वकील भी घायल हो गया.