कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत जो आए दिन अपने नए बयान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियो के कारण तहलका मचाती ही रहती हैं। एक बार फिर से अपने एक पोस्ट के कारण राखी सावंत सुर्खियों में आ गईं हैं। फिलहाल बता दें कि राखी अपने नए गाने छप्पन छुरी के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
इसी बीच राखी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है। इस पोस्ट के साथ ही राखी ने बताया है कि, वो बिग बॉस 13 में नजर आएंगी। राखी ने बताया कि वह बिग बॉस के ओपनिंग एक्ट में परफॉर्म करने जा रही हैं, बहुत जल्द रिहर्सल शुरू कर देंगी। राखी ने कहा कि कल्पना भी नहीं कर सकती, अब मेरे गाने को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता है। राखी ने लिखा है, ‘वाओ मेरे फैन्स आप सभी के लिए एक गुड न्यूज है। थैंक्यू सलमान खान, एक गुड न्यूज मैं आपका बता रही हूं कि मैं मेरे छप्पन छुरी सॉन्ग पर बिग बॉस में ओपनिंग एक्ट कर रही हूं, इससे बढ़कर कोई न्यूज हो ही नहीं सकती है। थैंक्यू सलमान मुझे सपोर्ट करने के लिए, थैंक्यू बिग बॉस, थैंक्यू कलर्स टीवी
‘राखी ने आगे कहा, ‘सभी का बहुत शुक्रिया की मैं अपना छप्पन छुरी सॉन्ग सलमान खान के साथ परफॉर्म कर रही हूं। पिछले कितने सीजन में मैंने सलमान खान के साथ परफॉर्म किया है, मैंने आज ही मैसेज किया सलमान खान और कलर्स को वो इस बात से सहमत हैं’