नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद दिल्ली के कनॉट प्लेस के एक रेस्टोरेंट में लोगों को आर्टिकल-370 थाली परोसी जा रही है। कश्मीरी व्यंजनों से सजी इस थाली के साथ कश्मीरियों के लिए स्पेशल ऑफर भी है। अगर आप जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं आपके लिए खास ऑफर है। कनॉट प्लेस स्थित रेस्टोरेंट ने इस थाली पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को स्पेशल ऑफर के तहत 370 रुपये की छूट दी है। हालांकि इसके लिए सिर्फ जम्मू-कश्मीर का होना काफी नहीं होगा, बल्कि सरकारी पहचान पत्र दिखाना होगा। इस सुपर साइज थाली में कई अन्य राज्यों के फ्लेवर भी मिलेंगे।
इस रेस्टोरेंट की वेज थाली की कीमत 2370 रुपये है। जबकि नॉन वेज थाली की कीमत 2669 रुपये हैं। इसमें टैक्स अतिरिक्त है। जहां वेज मेनू में खास कश्मीरी पुलाव, खमीर की रोटी, नदरू की शामी, दम आलू और कहवा है। वहीं, नॉन वेज थाली में कश्मीरी पुलाव, खमीर की रोटी, नदरू की शामी, रोगन जोश और कहवा रखा गया है। बता दें कि कनॉट प्लेस का यह रेस्टोरेंट ऑफ बीट, स्पेशल थालियों के लिए प्रसिद्ध है। इससे पहले इस रेस्टोरेंट में मोदी जी 56 इंच थाली, बाहुबली पिचर और चुनावों के दौरान यूनाइटेड इंडिया थाली निकाल चुका है।