मुंबई: मायानगरी मुंबई और उसके निकटवर्ती जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कई इलाके खासे प्रभावित हो गए है। लोगों को जगह-जगह जलभराव जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आम जनजीवन अच्छा-खासा प्रभावित हो रहा है। मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई की जीवनरेखा मानी जाने वाली लोकल ट्रेनों के आवागमन पर भी असर पड़ा है।
वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है जिससे लोगों की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं। इधर, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने भारी बारिश की आशंका के कारण आज स्कूल बंद रखने का आदेश दिया। हालांकि यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जो बच्चे विद्यालयों में पहुंच गए हैं, प्रबंधन उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने का प्रबंध करें। इसके अलावा जलभराव की वजह से जगह-जगह बस मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है और लोगों से समुद्र के आसपास नहीं जाने की अपील की गई है।
बीएमसी ने ट्वीट करके कहा ‘मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। हम मुंबई के लोगों से आग्रह करते हैं कि समुद्र के नजदीक अथवा जलभराव क्षेत्रों में जाने से बचें। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए 1916 नंबर जारी किया गया।’ इन सबके अलावा भारी बारिश के कारण विमान सेवा पर भी असर पड़ा हैं। उड़ानों में 15 मिनट से लेकर 30 मिनट तक की देरी हो रही है। वहीं हार्बर लाइन पर रेल सेवा पर बुरा असर पड़ा हैं और कुछ ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा है।