हर दिन का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व होता है जिस दिन सभी भगवान की पूजा विधिवत रुप से कर हर संकट से मुक्ति पाते हैं। सभी जानते हैं कि बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है और सभी गणपति जी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं, जिससे भगवान गणेश जी अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। इन उपायों को करने से आपको आर्थिक लाभ के साथ उन्नति भी मिलेगी तो चलिए जानते है इन उपायों के बारे में।
– बुधवार के दिन गणेशजी के मंदिर जाकर उन्हें दूर्वा अर्पित करे और बेसन के लड्डू का भोग जरूर लगाए।
– बुधवार के दिन सवा पाव मुंग उबालकर उसमे घी और शकर मिलकर गाय को खिलाये इससे जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
– बुधवार के दिन गणेशजी के मंदिर जाकर गणेशजी को हरी दूर्वा चढ़ाये।
– बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाये।