नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने पॉलीटिक्स में आने की खबरों को गलत बताया है। संजय दत्त की ओर से जारी किए गए स्टेटमेंट के अनुसार वो अभी कोई राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ेंगे। इससे पहले महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर ने कहा था कि संजय दत्त 25 सितंबर को उनकी पार्टी राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल होने जा रहे हैं। बता दें कि आरएसपी, महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी पार्टियों में से एक है।
संजय दत्त की ओर से राजनीति में आने की खबरों को गलत बताया गया है। संजय दत्त ने इन खबरों को लेकर कहा है, ‘मैं कोई भी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं। जानकर मेरे अच्छे दोस्त हैं और मैरे भाई हैं और मैं उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’ दरअसल, जानकर ने ही संजय दत्त के आरएसपी में शामिल होने का दावा किया था।
क्या कहा था महाराष्ट्र मंत्री ने?
आरएसपी के 16वें फाउंडेशन डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जानकर ने कहा था, ‘संजय दत्त ने पार्टी ज्वॉइन करने के लिए 25 सितंबर की डेट दी है। अभी वो दुबई में हैं, जब भी वो मुंबई में होंगे वो हमारी पार्टी में जरूर शामिल होंगे।’ बता दें कि इससे पहले भी संजय दत्त के किसी पार्टी को ज्वॉइन की खबरें आ चुकी हैं। पहले बॉलीवुड के खलनायक के बीजेपी में शामिल होने की खबरें आई थीं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी संजय दत्त राजनीति में हाथ आजमा चुके हैं और उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ यह पारी खेली थी। संजय दत्त 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा उम्मीदवार थे, लेकिन अदालत की ओर से आर्म्स एक्ट के तहत उनकी सजा को निलंबित करने से इनकार करने के बाद वह पीछे हट गए थे। वहीं संजय दत्त के पिता सुनील दत्त भी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक थे और उनकी बहन प्रिया दत्त भी कांग्रेस नेता हैं।